81 रन पर इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट गंवाए, अक्षर ने 3 और अश्विन ने 2 विकेट झटके

 दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम बन चुके मोटेरा में भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार से शुरू हो गया। 1.32 लाख दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। 3 स्पेशलिस्ट स्पिनर्स के साथ उतरे कप्तान विराट कोहली यहां टाॅस हार गए। तीन फुलटाइम पेसर्स के साथ उतरे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बैटिंग का फैसला किया। इंग्लैंड ने 81 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। फिलहाल, बेन फोक्स क्रीज पर हैं। 



स्पिनर रविचंद्रन ने ओली पोप (1 रन) को क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। उन्होंने भारत में पहला मैच खेल रहे जैक क्राउली को 53 रन पर LBW किया। क्राउली के करियर की यह चौथी टेस्ट फिफ्टी रही। अश्विन ने इंग्लिश टीम को तीसरा झटका दिया। उन्होंने कप्तान जो रूट को 17 रन पर LBW किया।

100वां टेस्ट खेल रहे इशांत ने पहला झटका दिया

वहीं, 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया था। ओपनर डॉम सिबली 1 रन बनाकर आउट हुए। इशांत की बॉल पर स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। स्पिनर अक्षर पटेल ने मैच के 7वें ओवर में इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया।

इंडिया में 2 और इंग्लैंड टीम में 4 बदलाव

  • इंग्लैंड टीम में 4 बदलाव किए गए। रोरी बर्न्स, डेन लॉरेंस, ओली स्टोन और मोइन अली को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया। उनकी जगह जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली की वापसी हुई।
  • टीम इंडिया में कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई। साथ ही स्पिनर कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला।

दोनों टीमें अलग तरह से पिच को पढ़ रहीं
मैच में दोनों टीमें पिच को अलग-अलग तरीके से पढ़ रही हैं। इंग्लिश टीम ने तेज गेंदबाजी पर जोर दिया है, जबकि भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन सिलेक्शन कहता है कि उन्हें विश्वास है कि पिच जल्द ही टूटने लगेगी और स्पिनर्स को मदद मिलेगी। टीम इंडिया मैच में 3 स्पेशलिस्ट स्पिनर अश्विन, अक्षर और सुंदर के साथ उतरी है। जबकि इंग्लिश टीम ने प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर जैक लीच को शामिल किया है।

दोनों टीम:

  • इंडिया: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।
  • इंग्लैंड: डॉम सिबली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

3 तरह की बॉल से डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली इंग्लैंड अकेली टीम

इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली 3 तरह की गेंदों SG, कूकाबुरा और ड्यूक से डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली दुनिया की पहली टीम है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने 2, जबकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 1 ही तरह की गेंद से टेस्ट खेला है।

ज्यादा जाने ...

Comments

Popular posts from this blog

1 मार्च से सरकारी केंद्रों पर 45 साल से ज्यादा उम्र के बीमार और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त टीका