Posts

81 रन पर इंग्लैंड टीम ने 6 विकेट गंवाए, अक्षर ने 3 और अश्विन ने 2 विकेट झटके

Image
  दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम बन चुके मोटेरा में भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट बुधवार से शुरू हो गया। 1.32 लाख दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। 3 स्पेशलिस्ट स्पिनर्स के साथ उतरे कप्तान विराट कोहली यहां टाॅस हार गए। तीन फुलटाइम पेसर्स के साथ उतरे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बैटिंग का फैसला किया। इंग्लैंड ने 81 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। फिलहाल, बेन फोक्स क्रीज पर हैं।   स्पिनर रविचंद्रन ने ओली पोप (1 रन) को क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। उन्होंने भारत में पहला मैच खेल रहे जैक क्राउली को 53 रन पर LBW किया। क्राउली के करियर की यह चौथी टेस्ट फिफ्टी रही। अश्विन ने इंग्लिश टीम को तीसरा झटका दिया। उन्होंने कप्तान जो रूट को 17 रन पर LBW किया। 100वां टेस्ट खेल रहे इशांत ने पहला झटका दिया वहीं, 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया था। ओपनर डॉम सिबली 1 रन बनाकर आउट हुए। इशांत की बॉल पर स्लिप में रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। स्पिनर अक्षर पटेल ने मैच के 7वें ओवर में इ

1 मार्च से सरकारी केंद्रों पर 45 साल से ज्यादा उम्र के बीमार और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त टीका

Image
  देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज 1 मार्च से शुरू होगा। 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार निजी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। इसमें 40 साल से ऊपर बीमार लोगों और 60 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन होगा। अगर इस एज ग्रुप के लोग सरकारी केंद्रों में जाते हैं तो उनके लिए टीका मुफ्त होगा, लेिकन निजी अस्पतालों में इसके लिए उन्हें पैसा देना होगा। 3-4 दिन में निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन फीस पर फैसला जावड़ेकर ने कहा कि सरकारी केंद्रों पर ये टीकाकरण मुफ्त होगा, लेकिन जो लोग निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, उन्हें चार्ज देना होगा। अगले 3-4 दिनों में स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात पर फैसला ले लेगा कि निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए कितनी फीस देनी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय इस संबंध में मैन्यूफैक्चरर्स और अस्पतालों से बात कर रहा है। कुल वैक्सीनेशन में भारत 5वें स्थान पर दुनियाभर के कई देशों, खासकर चीन ने पिछले साल जून में और रूस ने तो अगस्त में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया था। वहीं, अमेरिका, ब्रिटेन समेत ज्यादातर देशों में दिसंबर में वैक्सीन लगनी शुरू हुई। भारत में 16 जनवरी को व